India-US 2+2 Dialogue: भारत आए US Foreign Minister Pompeo, हो सकते हैं रक्षा समझौते | वनइंडिया हिंदी

2020-10-26 226

US Secretary of State Mike Pompeo has reached New Delhi with his wife Susanne Pompeo. They will hold the third two plus two talks here. This is the third talks to be held in two years. This meeting, which is being held in the US between the presidential election and tensions along the Line of Actual Control with China, is considered very important. US Defense Minister Mark Asper was given the Guard of Honor in South Block. Defense Minister Rajnath Singh received him. And big news of the day.

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अपनी पत्नी सुसैन पोम्पियो के साथ नई दिल्ली पहुंच गए हैं. वे यहां तीसरी टू प्लस टू वार्ता करेंगे. दो साल में होने वाली ये तीसरी वार्ता है. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव और चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव के बीच हो रही इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. साउथ ब्लॉक में अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी अगवानी की. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi

Videos similaires